शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Netherlands won the toss and elects to bat first against Bangladesh at eden
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (14:41 IST)

ईडन गार्डन्स में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

ईडन गार्डन्स में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी - Netherlands won the toss and elects to bat first against Bangladesh at eden
BANvsNED आईसीसी विश्व कप मुकाबले में नीदरलैंड्स ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।नीदरलैंड्स और बांग्लादेश बदलाव के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। नीदरलैंड्स ने तेजा और रुलॉफ के स्थान पर बारेसी और शरीज़ वापस बुलाया है वहीं बांग्‍लादेश की टीम में मेहदी हसन और तस्‍कीन अहमद की वापसी हुयी है नसुम और हसन महमूद को बाहर किया गया है।

ईडन गार्डन में विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनो ही टीमों ने अब तक पांच मैचों में एक एक मैच जीता है। ऐसे में मुकाबले में बने रहने के लिये दोनो के पास जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। बांग्‍लादेश ने ईडन गार्डंस में अब तक एक ही वनडे खेला है जिसमें उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
टीमें इस प्रकार हैं:

नीदरलैंड्स : एमपी ओ डाउड, विक्रमजीत सिंह, वेस्‍ली बरेसी, कॉलिन ऐकरमैन, स्‍कॉट एडवर्ड्स, बास डलीडे, साइब्रैंड एंगलब्रेख्‍त, लोगन वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्‍त, पॉल वैन मीकरन।
बांग्‍लादेश : लिटन दास, तन्जिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफ‍िकुर रहीम, महमुदउल्‍लाह, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्‍कीन अहमद, मुस्‍तफ‍िजुर रहमान, शोरिफुल इस्‍लाम।
ये भी पढ़ें
388 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर पर चढ़ गए कंगारू, कीवी गेंदबाजों का बना कीमा