गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Aussies sets and shatters seven record after drubbing the dutch
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (21:56 IST)

7 बड़े रिकॉर्ड टूटे Australia vs Netherlands के एकतरफा मैच में

7 बड़े रिकॉर्ड टूटे Australia vs Netherlands के एकतरफा मैच में - Aussies sets and shatters seven record after drubbing the dutch
AUSvsNEDनीदरलैंड को विश्व कप मैच में रिकॉर्ड 309 रन से हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े जिनमें ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ा । आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 399 रन बनाये । जवाब में डच टीम 21वें ओवर में 90 रन पर आउट हो गई। इनमें से कुछ नये रिकॉर्ड इस प्रकार है। (भाषा)

 1 . यह विश्व कप में रनों के अंतर से सबसे बड़ी और वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है । यह आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत है।

2 . ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सिर्फ 40 गेंद में तिहरा अंक छुआ।

 2 . वनडे में किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है।

3 . मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिये 107 रन जोड़े जो विश्व कप में इस विकेट या इससे नीचे किसी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है।

4 . दोनों ने 14 . 37 की रनरेट से रन बनाये जो विश्व कप में किसी शतकीय साझेदारी के लिये आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च रनरेट है।

5 . मार्क वॉ (1996) , रिकी पोंटिंग (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के बाद डेविड वॉर्नर विश्व कप में लगातार दो शतक जमाने वाले आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए।

6 . वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक छह विश्व कप शतक जमा लिये हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग (5) को पछाड़ा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।

7 . भारत में विश्व कप के मैच में यह आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है और विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप के अगले मैचों से बाहर पंड्या, अश्विन को मिल सकती है जगह