गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Homage paid to Bishen Singh Bedi during Australia vs Netherlands match
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (16:49 IST)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने दी बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने दी बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि - Homage paid to Bishen Singh Bedi during Australia vs Netherlands match
भारत के पूर्व कप्तान और बायें हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल रहे बिशन सिंह बेदी को बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप मैच से पहले मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।बेदी का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद यहां घर पर निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे।

अमृतसर में 1946 में जन्मे बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए। वह भारतीय स्पिन चौकड़ी के सदस्य थे, जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे।

बेदी ने 15 साल की उम्र में उत्तरी पंजाब की तरफ से 1961-62 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और बाद में वह लंबे समय तक दिल्ली की तरफ खेले। उनकी मौजूदगी से दिल्ली रणजी ट्रॉफी में मजबूत टीम बन कर उभरी थी।

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के मैच में टॉस के बाद दोनों टीमें जब राष्ट्रगान के लिए इकट्ठा हुई तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ बेदी के घरेलू मैदान में मौजूद दर्शकों ने उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इस मैदान में बेदी के नाम पर स्टैंड भी है।

इससे पहले मंगलवार को यहां के लोधी शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। इसमें कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, मदन लाल, कीर्ति आजाद, और अजय जडेजा सहित क्रिकेट जगत की कई हस्तियां मौजूद थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अगर यह हुआ तो अगले हफ्ते शुभमन गिल बाबर आजम से छीन लेंगे नंबर 1 वनडे रैंक