गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Netherland Cricket again makes a comeback this time against Srilanka
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (15:58 IST)

वैन बीक की आतिशी पारी ने कराई नीदरलैंड की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ बनाए 261 रन

वैन बीक की आतिशी पारी ने कराई नीदरलैंड की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ बनाए 261 रन - Netherland Cricket again makes a comeback this time against Srilanka
NEDvsSL नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर वैन बीक की आतिशी पारी के कारण श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बना लिए। एक समय पर 91 रनों पर 6 विकेट खो चुकी नीदरलैंड्स ने लगभग वैसी ही वापसी की जैसी उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी। नीदरलैंड्स के लिए इस बार ऑलराउंडर वैन बीक ने अर्धशतक जड़ा जिससे श्रीलंका के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा हो पाया।

साइब्रैंड एंगलब्रेट (70) और लोगन वैन बीक (59) के बीच 130 रन की शतकीय साझीदारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने शनिवार को विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 262 रन बनाये।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर नीदरलैंड्स एक समय 91 रन पर शुरुआती छह विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में था मगर साइब्रैंड और वैन बीक ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। दोनो बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय देते हुये बाउंड्री की बजाय सिंगल्स और डबल्स रन लेने में रुचि दिखायी और ढीली गेंदों पर प्रहार भी किये। नतीजन नीदरलैंड्स का स्कोरबोर्ड चल निकला और 45 ओवर की समाप्ति पर उस पर 221 रन अंकित हो चुके थे।

इस बीच कप्तान कुसल मेंडिस ने अपने स्ट्राइक गेंदबाज दिलशान मदुशंका को गेंद थमायी और उन्होने इसे सही फैसला करार देते हुये साइब्रैंड को क्लीन बोल्ड आउट कर पार्टनरशिप को तोड़ने में सफलता हासिल की। उन्होने अपने अगले ही ओवर में रूलाफ वैन डर मर्व को विकेट के पीछे कैच करा कर नीदरलैंड्स को 250 से कम टोटल पर रोकने की कोशिश की मगर एक छोर पर जम वैन बीक ने पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे टीम के स्कोर को चुनौतीपूर्ण बना दिया।

मदुशंका और कसुन रजिता ने चार चार विकेट झटके वहीं महीश थीक्षणा को एक सफलता मिली। आखिरी विकेट के रूप में पाल वैन मीकरेन (4) नो बॉल पर रन आउट करार दिये गये।