शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Hardik Pandya ruled out of next three games due to ligament tear, ashwin might get place in the team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (13:08 IST)

वर्ल्ड कप के अगले मैचों से बाहर पंड्या, अश्विन को मिल सकती है जगह

वर्ल्ड कप के अगले मैचों से बाहर पंड्या, अश्विन को मिल सकती है जगह - Hardik Pandya ruled out of next three games due to ligament tear, ashwin might get place in the team
Hardik Pandya Injury Update : भारत के Star All rounder Hardik Pandya भारत के अगले दो विश्व कप मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं क्योंकि वह टखने की चोट से अभी उभर नहीं पाए हैं जिसके कारण पिछले मैच (INDvsNZ) में नहीं खेल पाए थे।
भारत को अपना अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड (INDvsENG) के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में और दो नवंबर को मुंबई में श्रीलंका (INDvsSL) से खेलना है और उसके बाद उस टीम के साथ जो इस वर्ल्ड कप में ज़ोरदार प्रदर्शन दे रही है, साउथ अफ्रीका (INDvsSA) जो पांच नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। 
 
पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर क्षेत्ररक्षण करते हुए पंड्या के टखने में चोट लगी थी और वह 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।
 
बड़ौदा का यह खिलाड़ी चोट से उभरने के लिए सोमवार को राट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चला गया था।
 
एनसीए के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘हार्दिक का उपचार चल रहा है। उसके बाएं टखने की सूजन काफी कम हुई है लेकिन वह सप्ताहांत ही गेंदबाजी की शुरुआत करेगा। इस समय उन्हें उबरने का समय देना महत्वपूर्ण है। ’’
 
India in Semi Final : भारत अब तक अपने पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मजबूत स्थिति में है इसलिए पंड्या को अगले दो  मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है जिससे उन्हें नॉकआउट से पहले पूरी तरह से उबरने का मौका मिलेगा।
 
BCCI के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पंड्या को गंभीर मोच आई है लेकिन सौभाग्य से फ्रेक्चर नहीं हुआ है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम अधिकतम एहतियात बरतना चाहती है। उनके अगले दो से तीन मैच से बाहर रहने की संभावना है। टीम चाहती है कि वह नॉकआउट चरण के लिए पूरी तरह फिट हों।’’
 
 
पंड्या का गुरुवार को फिटनेस परीक्षण हो सकता है (Pandya Fitness Test) और बीसीसीआई की मेडिकल टीम इसी के आधार पर उनकी वापसी की तारीख तय करेगी। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और देखा जाएगा कि पूरा जोर लगाकर गेंदबाजी करते हुए बाएं पैर के टखने को लेकर वह असहज तो नहीं हैं।
 
पंड्या की अनुपस्थिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम एकादश में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को जगह मिली थी। (Mohammed Shami and Suryakumar in place of Shardul Thakur and Hardik Pandya)
 
 
शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे लेकिन लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin in Playing 11) को एकादश में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी क्योंकि अश्विन आठवें नंबर पर खेलेंगे।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
Asian Para Games में शॉट पुट में 2 पदक, सचिन ने जीता गोल्ड तो रोहित ने ब्रॉन्ज