• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Our bowling was not up to the mark, says babar azam after losing to Afghanistan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (15:05 IST)

हार का गुनहगार गेंदबाजी, बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार में गेंदबाजी को दोषी बताया

हार का गुनहगार गेंदबाजी, बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार में गेंदबाजी को दोषी बताया - Our bowling was not up to the mark, says babar azam after losing to Afghanistan
AFGvsPAK : अफगानिस्तान के हाथों एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली हार से आहत पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने इसके लिए अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया जो बीच के ओवरों में विकेट लेने में नाकाम रहे। (Afghanistan defeated pakistan in ODI for the First Time)
 
AFGvsPAK ODI World Cup : पाकिस्तान ने सोमवार को विश्व कप के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्तान ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की।
बाबर ने मैच के बाद कहा,‘‘हमने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा क्योंकि हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए। विश्व कप में अगर आप एक विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपको हार का सामना करना पड़ता है। ’’
 
उन्होंने कहा,‘‘हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम विकेट नहीं ले पाए। अफगानिस्तान को पूरा श्रेय जाता है। हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं विशेष कर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण (Fielding) में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं है। पिच से दूसरी पारी में भी स्पिनरों को मदद मिल रही थी लेकिन उनके बल्लेबाजों पर किसी तरह का दबाव नहीं था।’’
 
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने कहा कि उनकी टीम एक पेशेवर टीम की तरह खेली।
 
उन्होंने कहा,‘‘यह जीत शानदार है। हमने एक पेशेवर टीम की तरह लक्ष्य का पीछा किया। हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम सकारात्मक क्रिकेट खेलने के लिए अपनी तरफ से प्रयास जारी रखेंगे। आज हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। शुरू से लेकर आखिर तक मैच हमारे हाथ में था।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम ने फील्डिंग के दौरान कोई जज्बा नहीं दिखाया, बाबर ने अफगानिस्तान से मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान