गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Former India spinner and selector Sarandeep Singh lauded Kuldeep's comeback against the New Zealand
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (18:01 IST)

कितनी भी मुश्किलें हों, हमेशा उभरकर आए हैं कुलदीप यादव

कितनी भी मुश्किलें हों, हमेशा उभरकर आए हैं कुलदीप यादव - Former India spinner and selector Sarandeep Singh lauded Kuldeep's comeback against the New Zealand
Kuldeep Yadav ODI World Cup : भारतीय टीम के लिए मौजूदा विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी काफी कारगर रही है और धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के द्वारा शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार वापसी कर यह जता दिया कि वह हर परिस्थिति में चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।
 
कुलदीप और रविंद्र जडेजा (Ravindra Singh Jadeja) ने प्रतियोगिता में अब तक बीच के ओवरों में भारत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाजी इकाई बना दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हालांकि यह साफ हो गया किसी खास दिन किसी भी गेंदबाज को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। (Indian Spinners in World Cup 2023 INDvsNZ)
कानपुर के 28 साल के कलाई के स्पिनर के खिलाफ डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने आक्रामक रूख अपनाया तो इस गेंदबाज ने कई बार स्पिन की जगह तेज गेंद का सहारा लिया जो कारगर भी रहा।
 
शुरुआती पांच ओवर में 48 रन लुटाने वाले कुलदीप ने वापसी करते हुए आखिरी पांच ओवर में दो विकेट झटके और इस दौरान सिर्फ 25 रन खर्च किए।
 
उन्होंने टॉम लैथम (Tom Latham) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को चलता किया। कुलदीप ने Daryl Mitchell को भी अपनी फिरकी में फंसा लिया था लेकिन Jasprit Bumrah ने उनका आसान कैच टपका दिया।
 
भारत के पूर्व स्पिनर और चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने ‘Black Caps’ (New Zealand) के खिलाफ कुलदीप की वापसी की सराहना की।
 
उन्होंने ‘पीटाआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता। मैं कहूंगा कि यह अच्छी बात है कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ। वह अगले मैच के लिए बेहतर रूप से तैयार होगा। उसने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट झटके नहीं तो न्यूजीलैंड की टीम 300 से अधिक रन बना लेती।
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दिया 283 रनों का टारगेट, Debutant Noor Ahmad ने लिए 3 बड़े विकेट