• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sri Lanka vs West Indies Live Score
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (00:18 IST)

विश्व कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स

विश्व कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स - Sri Lanka vs West Indies Live Score
चेस्टर ली स्ट्रीट। 1992 के विश्व कप के 27 साल बाद श्रीलंका ने आज वेस्टइंडीज को 23 रनों से हरा दिया। इस मैच में कुल 653 रन बने और 15 विकेट गिरे। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने शानदार शतक (104) लगाया तो वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने 103 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के 338) के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर 315 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की इस विश्व कप में यह लगातार छठी हार है। मैच के हाईलाइट्स...  

50.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 315/9
शेल्डन कॉट्रेल 7 और शानॉन गेब्रिएल 3 रन बनाकर नाबाद रहे 

वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिरा, ओशैन थॉमस आउट हुए  
लसिथ मलींगा ने ओशैन थॉमस (1) को LBW आउट किया 
48.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 312/9 

वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट हुए  
एंजेलो मैथ्यूज ने निकोलस पूरन (118) को कुसल परेरा के हाथों कैच आउट करवाया
47.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 308/8 

45.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 292/7
शेल्डन कॉट्रेल 0 और निकोलस पूरन 108 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा, फैबियन एलन आउट हुए  
इसुरू उदाना ने फैबियन एलन (51) को केसुन रजिथा के हाथों रन आउट करवाया
44.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 282/7 

40.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 244/6
फैबियन एलन 30 और निकोलस पूरन 83 रन बनाकर नाबाद 

36.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 207/6
फैबियन एलन 3 और निकोलस पूरन 75 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा, कार्लोस ब्रेथवेट आउट हुए  
इसुरू उदाना ने कार्लोस ब्रेथवेट (8) को रन आउट किया
34.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 199/6 

30.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 159/5
कार्लोस ब्रेथवेल 5 और निकोलस पूरन 38 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, जेसन होल्डर आउट हुए  
जेफरी वंद्रसेन ने जेसन होल्डर (26) को जीवन मेंडिस के हाथों कैच आउट करवाया 
28.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 145/5 

25.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 126/4
जेसन होल्डर 23 और निकोलस पूरन 16 रन बनाकर नाबाद 

20.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 94/4
जेसन होल्डर 5 और निकोलस पूरन 7 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा, सेट बल्लेबाज हेटमायर रन आउट हुए  
केसुन रजिथा ने शिमरोन हेटमायर (29) को धनंजय डी सिल्वा के हाथों रन आउट करवाया 
17.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 84/4 

वेस्टइंडीज को तीसरा बड़ा झटका लगा, क्रिस गेल आउट हुए  
केसुन रजिथा ने क्रिस गेल (35) को जेफरी वंद्रसेन के हाथों कैच आउट करवाया 
15.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 71/3 

15.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 65/2
क्रिस गेल 29 और शिमरोन हेटमायर 21 रन बनाकर नाबाद 

10.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 37/2
क्रिस गेल 13 और शिमरोन हेटमायर 10 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा, शाई होप आउट हुए  
लसिथ मलिंगा ने शाई होप (5) को बोल्ड किया 
5.0 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 22/2 

वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा, सुनील अंबार्स आउट हुए  
लसिथ मलिंगा ने सुनील अंबार्स (5) को कुशल जतिन के हाथों कैच आउट करवाया
2.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 12/1 

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया

50 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 338/6
धनंजय डी सिल्वा 6 और लाहिरू थिरीमन्ने 45 रन बनाकर नाबादा रहे 

श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, इसरु उडाना आउट हुए
ओशैन थॉमस ने इसरु उडाना (3) को जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवाया
49 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 327/6 

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, अविष्का फर्नांडो आउट हुए
शेल्डन कॉट्रेल ने अविष्का फर्नांडो (104) को फैबियन एलन के हाथों कैच आउट करवाया
47.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 314/5 

अविष्का फर्नांडो शतक, श्रीलंका का स्कोर 300 के पार

श्रीलंका का चौथा विकेट पैवेलियन लौटा
मैथ्यूज को होल्डर ने बोल्ड कर दिया
मैथ्यूज ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट
39.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 247/4 
 
38 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 235/3 
अविश्का फर्नांडो 73 और मैथ्यूज 15 रन पर नाबाद 
 
33 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 196/3
अविश्का फर्नांडो 51 और मैथ्यूज 0 पर नाबाद 
 
श्रीलंका का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा
कुशल मेंडिस 39 रन बनाकर आउट 
एलन ने कुशल को अपनी ही गेंद पर लपका
कुशल ने 41 गेंदों पर 39 रन बनाए 
31.5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 189/3 
 
27 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 158/2 
अविष्का फर्नांडो 28 और कुशल मेंडिस 24 पर नाबाद
 
श्रीलंका का दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा
कुसल परेरा (64) रन आउट
18.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 104/2  
 
श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
करुणारत्ने 32 रन बनाकर आउट
होल्डर की गेंद पर शाई होप ने करुणारत्ने का कैच लपका
15.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 93/1 
 
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 49 रन
करुणारत्ने 20 और परेरा 26 रन बनाकर क्रीज पर
 
पांच ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए 
करुणारत्ने 14 और कुशाल परेरा 13 रन बनाकर क्रीज पर