शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Vijay Shankar ruled out World Cup 2019 injury
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2019 (17:32 IST)

चोट के कारण विजय शंकर वर्ल्ड कप से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका

Vijay Shankar। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लगा एक और झटका, विजय शंकर वर्ल्ड कप से बाहर - Vijay Shankar ruled out World Cup 2019 injury
बर्मिंघम। आईसीसी विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाकर सभी को चौंकाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर अंगूठे की चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है।
 
शंकर को नेट अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद से चोट लग गई, शुरुआत में यह गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन बाद में यह काफी बढ़ गई जिसके बाद शंकर को विश्वकप से बाहर होना पड़ा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को शंकर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने के लिए आधिकारिक अपील कर सकता है।
बीसीसीआई के अनुसार विजय को बुमराह की गेंद से पैर के अंगूठे में चोट लग गई। उनकी स्थिति अच्छी नहीं है जिससे वे शेष टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वे स्वदेश लौट रहे हैं। बीसीसीआई रिलीज़ के अनुसार शंकर को बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी है जो फ्रैक्चर नहीं है लेकिन इसे ठीक होने में करीब तीन सप्ताह का समय लग जाएगा।
 
बोर्ड के अनुसार मयंक अग्रवाल को इस सप्ताह के अंत तक शंकर की जगह बुलाया जा सकता है। भारत को अभी ग्रुप चरण में बांग्लादेश से 2 जुलाई और श्रीलंका से 6 जुलाई को मैच खेलने हैं। वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है, ऐसे में शंकर के लिए इस पड़ाव तक आकर बाहर होना बड़ा झटका है।
 
विजय को 20 जून को ट्रेनिंग के दौरान बुमराह के यार्कर से यह चोट लगी थी जिसे गंभीर नहीं मानकर उन्हें 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल कर लिया गया।
 
हालांकि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से दो दिन पहले शुक्रवार को उनकी स्थिति खराब हो गई। मैच की पूर्व संध्या पर वे ट्रेनिंग सत्र का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसी कारण से ऋषभ पंत को शंकर की जगह इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया गया।
 
हालांकि शंकर की जगह मयंक को टीम में बुलाने से साफ है कि टीम तीसरे ओपनर के विकल्प के तौर पर उन्हें शामिल करना चाहती है। राहुल ने काफी समय विश्वकप में मैदान के बाहर बिताया है और इंग्लैंड के खिलाफ वे शून्य पर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें
SLvsWI Live : श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, कुशल मेंडिस 39 रन पर आउट