• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Eoin Morgan
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2019 (23:24 IST)

इयॉन मोर्गन बोले, हमें हर हाल में World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचना है

Eoin Morgan। इयॉन मोर्गन बोले, हमें हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचना है - Eoin Morgan
बर्मिंघम। विश्व की नंबर 1 टीम भारत को विश्व कप मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखने से उत्साहित इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
 
मोर्गन ने भारत को हराने के बाद सेमीफाइनल उम्मीदों के लिए कहा कि जाहिर है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच आसान नहीं है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला इसका उदाहरण है। इस विश्व कप में कोई भी मुकाबला किसी भी टीम के लिए कठिन है और हमें भी इसी परिस्थिति से गुजरना होगा। अब हमारे लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला बेहद मुश्किल है लेकिन देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हम इसे जीतेंगे और सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।
 
भारत के खिलाफ मैच के लिए मोर्गन ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेना आसान नहीं था लेकिन यह फैसला सही साबित हुआ। मैं मैच के शुरू होने से पहले इसे लेकर निश्चित नहीं था लेकिन अंत में फैसला हमारे पक्ष में गया।
 
उन्होंने कहा कि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जैसन रॉय भी फॉर्म में खेले और जॉनी बेयरस्टो का शतक देखने लायक था। लगातार बड़ी साझेदारियों की बदौलत हम मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रहे। पहले 10 से 20 ओवरों के बीच हमने 90-95 रन बना लिए थे, जो संतोषजनक था। दोनों टीमों के बीच यह अच्छा मुकाबला था। 
 
इंग्लिश कप्तान ने कहा कि पहली पारी से लगातार पता चल रहा था कि लाइन में आती हुई गेंद को खेलना मुश्किल है। धीमी गेंदें सही दिशा में थीं। अंत के ओवरों में भारत ने सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन इससे हम परेशान नहीं हुए। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। लियाम प्लंकेट ने आखिरी 4 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की खासकर मध्य ओवरों में जहां विकेट मिलने में मुश्किल होती है।
ये भी पढ़ें
विश्व कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स