बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Captain Eoin Morgan's statement after world record
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2019 (17:01 IST)

World Cup : विश्‍व रिकॉर्ड बनाकर कप्‍तान इयोन मोर्गन ने कही यह बड़ी बात...

World Cup : विश्‍व रिकॉर्ड बनाकर कप्‍तान इयोन मोर्गन ने कही यह बड़ी बात... - Captain Eoin Morgan's statement after world record
मैनचेस्टर। अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबले में 17 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके बल्ले से ऐसी पारी निकलेगी।
 
मोर्गन ने मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंदों में रिकॉर्ड 17 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 148 रन बनाए। मोर्गन एकदिवसीय क्रिकेट में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्कों से ही 100 से अधिक रन जुटाए।
 
इससे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा, विंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था जिन्होंने 16-16 छक्के लगाए थे।
 
उनकी पारी से इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रनों का विशाल लक्ष्य कायम किया, जो विश्व कप में टीम का सर्वोच्च स्कोर है। टीम ने इसके बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट पर 247 रनों पर रोककर 150 रनों से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।
 
मोर्गन ने मंगलवार को कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह से एक पारी खेल सकता हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया। यह अजीब है। छक्के का रिकॉर्ड बनाना भी अजी--सा है। मैंने ऐसा करनामा करने के बारे में सोचा नहीं था लेकिन ऐसा करना अच्छा है।
 
32 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में शायद मैंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला है लेकिन कभी 50 या 60 गेंद में शतक नहीं लगाया है।
ये भी पढ़ें
जो काम वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान नहीं कर सके, वो अकेले मोर्गन ने कर दिखाया