बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Big Jolt to Team India, Shikar Dhawan out of the team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (13:46 IST)

टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल शिखर धवन टीम से बाहर

टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल शिखर धवन टीम से बाहर - Big Jolt to Team India, Shikar Dhawan out of the team
‍आईसीसी विश्वकप के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। धुरंधर बल्लेबाज धवन चोट की वजह से अब तीन हफ्ते तक टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।
 
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते समय धवन को हाथ में चोट लगी थी, जिसके चलते वे तीन हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वे अब पूरे विश्वकप में ही नहीं खेल पाएंगे।

सूत्रों की मानें तो धवन के स्थान पर अब केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। यह कहा जा रहा है कि टीम इंडिया ने धवन के स्थान पर श्रेयर अय्यर की मांग की है।
 
उल्लेखनीय है कि शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 109 गेंदों पर 117 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में कौन लेगा शिखर धवन की जगह?