गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Bhuvan was our second fast bowler since the beginning of the World Cup: Coach Arun
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2019 (18:51 IST)

World Cup 2019 के लिए शुरू से ही भुवी हमारा दूसरा तेज गेंदबाज रहा : कोच अरुण

World Cup 2019  के लिए शुरू से ही भुवी हमारा दूसरा तेज गेंदबाज रहा : कोच अरुण - Bhuvan was our second fast bowler since the beginning of the World Cup: Coach Arun
लंदन। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा कि टीम प्रबंधन की शुरू से ही स्पष्ट राय थी कि विश्व कप के दौरान भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। 
 
लंदन। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि टीम प्रबंधन की शुरू से ही स्पष्ट राय थी कि विश्व कप के दौरान भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। 
 
मोहम्मद शमी ने बुमराह के नए गेंदबाज के साथी के रूप में कई मैच खेले लेकिन जब शमी को बाहर करके भुवनेश्वर को चुना गया तो कई लोगों को हैरानी हुई। 
 
अरुण ने कहा, ‘टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह तय था कि बुमराह और भुवी नई गेंद का जिम्मा संभालेंगे। इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भुवी अच्छा विकल्प है क्योंकि वह गेंद को अच्छा मूव कराता है और डेथ ओवरों में भी कारगर है। ये दोनों शुरू से ही हमारी पहली पसंद थे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हां, उसे (शमी) भी टूर्नामेंट में मौके मिलेंगे और जब आप टीम में होते हो तो आपको मौके का इंतजार करना पड़ता है और जो मौका मिलता है उसका फायदा उठाना होता है।
ये भी पढ़ें
17 साल तक युवराज सिंह ने खेल मैदान ही नहीं, दिलों पर भी राज किया