• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. We did well in all three departments: Dhawan
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जून 2019 (17:08 IST)

ICC World Cup 2019 : हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया : धवन

World Cup
लंदन। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि भारत को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण 36 रन से जीत मिली। धवन ने 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत है और मैं मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हमारी टीम का क्षेत्ररक्षण बहुत अच्छा है। हमने कुछ अच्छे कैच लिए। हमारी गेंदबाजी अच्छी है। हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं।’ 
 
धवन ने कहा, ‘हमने नेट्स पर वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। हमारी प्रक्रिया बहुत अच्छी है और इसलिए हमने अनुकूल परिणाम हासिल किए। हमने सभी विभागों में अच्छा खेल दिखाया। हम जानते थे कि उनकी टीम शानदार है और मैच रोमांचक होगा। हमें आगामी मैचों में भी हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’ भारत का अगला मैच 13 जून को नाटिंघम में न्यूजीलैंड से होगा।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से डरने की जरूरत नहीं : हफीज