रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Big news related to Yuvraj in World Cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2019 (09:20 IST)

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद आई युवराज से जुड़ी बड़ी खबर

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद आई युवराज से जुड़ी बड़ी खबर - Big news related to Yuvraj in World Cup
मुंबई। भारत के 2011 विश्व कप में नायक रहे युवराज सिंह ने सोमवार को बात करने के लिए साउथ मुंबई होटल में मीडिया को बुलाया है जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 
 
भारत के सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के क्रिकेटरों में से एक युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और वे आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी ट्वेंटी-20 लीग में फ्रीलांस करियर बनाना चाहते हैं। 
 
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने हाल में बताया था कि युवराज अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। 
 
इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि वह बीसीसीआई से बात करना चाहेगा और जीटी20 (कनाडा) और आयरलैंड व हालैंड में यूरो टी-20 स्लैम में खेलने के बारे में चीजें स्पष्ट बरना चाहेगा क्योंकि उन्हें इसमें खेलने की पेशकश मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें
6 सिक्सर किंग युवराज के संन्यास की खबर सुन सोशल मीडिया पर यूं दुखी हुए फैंस (वीडियो)