• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan World Cup 2019
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2019 (18:55 IST)

World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करने वाले धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखी यह बड़ी बात

Shikhar Dhawan। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की धुनाई करने वाले धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखी यह बड़ी बात - Shikhar Dhawan World Cup 2019
ओवल। शिखर धवन (117) की फार्म में वापसी के बाद बनाए गए शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (82) तथा उपकप्तान रोहित शर्मा (57) के अर्धशतकों और यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (61 रन पर 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्वकप के महत्वपूर्ण मुकाबले में रविवार को 36 रन से पीट दिया। गेंदबाजों की धुनाई के बाद धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'सारा ओवल मुझे गब्बर के नाम से जानता है।'
 
धवन ने रविवार को ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने वनडे करियर का 17वां शतक जमाया। 'गब्‍बर' के नाम से मशहूर धवन ने फिर साबित किया कि आईसीसी टूर्नामेंट में उनका कोई सानी नहीं है।
 
विश्‍व कप 2019 के 14वें मैच में धवन ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 95 गेंदों में 13 चौके की मदद से शतक पूरा किया। धवन का विश्‍व कप में यह तीसरा शतक है। 
 
धवन 109 गेंदों में 16 चौके की मदद से 117 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। स्‍टार्क की गेंद पर डीप मिडविकेट पर स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी नाथन लियोन ने धवन का कैच लपका। इससे पहले उन्‍होंने 53 गेंदों में 7 चौके की मदद से अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक जमाया था। धवन की रनों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
 
शिखर धवन के लिए यह शतक बेहद खास रहा। वे इंग्‍लैंड में वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। शिखर धवन का इंग्‍लैंड में यह चौथा शतक रहा। उन्‍होंने महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड में वनडे में तीन-तीन शतक जमाए हैं। 
 
इसके अलावा धवन विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अजय जडेजा ने 1999 विश्‍व कप में ओवल के मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ शतक जमाया था।
 
भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जो विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहाड़ जैसे स्कोर के वजन तले दब गई और उसकी चुनौती 50 ओवर में 316 रन पर दम तोड़ गई।