बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Slogans in London against Vijay Mallya
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जून 2019 (10:23 IST)

भगोड़े विजय माल्या को भीड़ ने घेरा, लगाए 'चोर-चोर' के नारे, बोला मां भी मुझे समझने लगी है चोर

भगोड़े विजय माल्या को भीड़ ने घेरा, लगाए 'चोर-चोर' के नारे, बोला मां भी मुझे समझने लगी है चोर - Slogans in London against Vijay Mallya
ओवल। विश्व कप में रविवार को हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या भी लंदन के ओवल ग्राउंड पहुंचा। मैच समाप्ति के बाद जैसे ही स्टेडियम से बाहर आया तो भीड़ ने माल्या को घेर लिया और 'चोर-चोर' चिल्लाने लगे। माल्या के साथ उनकी मां ललिता भी थीं। भीड़ से घिरे माल्या ने पत्रकारों से कहा- मैं सिर्फ मैच देखने आया हूं। मेरी मां को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।
 
माल्या ने कहा कि मेरी मां भी अब मुझे चोर समझने लगी है। माल्या के खिलाफ फ्रॉड, मनीलॉन्ड्रिंग, फेमा के उल्लंघन का आरोप है। माल्या पिछले साल सितंबर में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच देखने भी ओवल पहुंचा था। तब टीम इंडिया के कुछ समर्थकों ने उसे देखकर 'चोर-चोर' के नारे लगाए थे।
 
माल्या पर भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने बैंकों से लोन लिया था। माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गया। मुंबई की विशेष अदालत (पीएमएलए) उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय देश-विदेश में उसकी संपत्तियां अटैच कर चुका है। लंदन की वेस्टमिन्सटर कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण का केस चल रहा है।
ये भी पढ़ें
24 घंटे बाद भी भोपाल का दरिंदा गिरफ्त से बाहर, हाईटेक भोपाल पुलिस के दावों की खुली पोल