शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya says in UK court, I am depanded on partner and kids
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (09:20 IST)

लंदन कोर्ट में विजय माल्या का बयान, उधार पर कट रही है जिंदगी

लंदन कोर्ट में विजय माल्या का बयान, उधार पर कट रही है जिंदगी - Vijay Mallya says in UK court, I am depanded on partner and kids
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने लंदन की अदालत में दिए अपने बयान में कहा कि अब उसके पास गुजर-बसर करने के लिए पैसे नहीं हैं। माल्या ने दावा किया कि वह अपनी पार्टनर, पर्सनल असिस्टेंट, परिचित कारोबारियों और बच्चों पर निर्भर है।

13 बैंकों द्वारा उसके खिलाफ दर्ज की गई बैंकरप्टसी याचिका के जवाब में माल्या ने कहा कि उसकी व्यक्तिगत संपत्ति मात्र 2956 करोड़ रुपए रह गई है और उसने यह पूरी संपत्ति बैंकों से सेटलमेंट के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने पेश कर दी है। बैंकों ने माल्या द्वारा दी गई इस जानकारी को यूके कोर्ट से साझा किया है।

बैकों ने कोर्ट को बताया कि माल्या की पत्नी पिंकी लालवानी सालाना 1.35 करोड़ रुपए कमाती है। माल्या ने अपनी पर्सनल असिस्टेंट और एक परिचित कारोबारी से 75.7 लाख और 1.15 करोड़ रुपए अधार भी लिए हैं। माल्या ने जीवनयापन और कर्ज चुकाने के लिए यह धन उधार लिया है।

उल्लेखनीय है कि माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय एजेंसियां लगातार कोशिशें कर रही है। माल्या ने हाल ही में ट्वीट करके कहा था कि वह 1992 से इंग्लैंड का निवासी है। उसने कहा था कि इस तथ्य को नकारकर मुझे भगोड़ा घोषित किया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
अजित सिंह बोले, मोदी श्रीलंका जाते तो रावण को मारने का क्रेडिट भी ले लेते