मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya attacks Modi government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 31 मार्च 2019 (10:02 IST)

विजय माल्या बोले, जब मोदी कह चुके हैं कि मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की, तो फिर बयानबाजी क्यों?

विजय माल्या बोले, जब मोदी कह चुके हैं कि मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की, तो फिर बयानबाजी क्यों? - Vijay Mallya attacks Modi government
नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्‍विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू को लेकर सरकार पर सिर्फ बयानबाजी करने के आरोप लगाए।
 
विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार ने 9 हजार करोड़ के लोन के बदले मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की। अगर लोन की रिकवरी हो चुकी है, तो फिर सरकार बयानबाजी क्यों कर रही है? 
 
माल्या ने आगे लिखा, 'मतलब साफ है कि मैंने जितना लोन लिया था उसकी रिकवरी हो चुकी है। रिकवरी होने के बावजूद बीजेपी के प्रवक्ता अपनी भाषण कला का परिचय देते रहते हैं। मुझे भगोड़ा बताया जाता है।'
 
एक अन्य ट्वीट में माल्या ने कहा, 'भारत में मेरी इमेज एक पोस्टर ब्वॉय की तरह बना दी गई है। मैं 1992 से इंग्लैंड का निवासी हूं। इस तथ्य को इनकार किया जा रहा है और मुझे भगोड़ा घोषित किया जा रहा है।'
 
उल्लेखनीय है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने के लिए भारतीय जांच एजेंसियां पूरी कोशिश कर रही है। बहुत हद तक इसमें सफलता भी मिली है।
ये भी पढ़ें
मोदी की इन पंक्तियों को लता मंगेशकर ने दी आवाज, ट्विटर पर पोस्ट किया गाना