• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why Sushma Swaraj add Chowkidar in his name
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 31 मार्च 2019 (07:25 IST)

सुषमा स्वराज ने खोला राज, नाम में क्यों जोड़ा चौकीदार

सुषमा स्वराज ने खोला राज, नाम में क्यों जोड़ा चौकीदार - Why Sushma Swaraj add Chowkidar in his name
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम में चौकीदार शब्द इसलिए जोड़ा है क्योंकि वह विदेश में भारतीय हितों और भारतीय नागरिकों की चौकीदारी कर रही हैं।
 
एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि एक विदेश मंत्री और सबसे समझदार भाजपा नेता होते हुए माइक्रोब्लागिंग साइट पर अपने नाम के साथ 'चौकीदार' शब्द क्यों जोड़ा, इस पर स्वराज ने ट्वीट किया, 'क्योंकि मैं विदेश में भारतीय हितों और भारतीय नागरिकों की चौकीदारी कर रही हूं।'
 
कांग्रेस द्वारा 'चौकीदार चोर है' नारे से निशाना साधे जाने के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया है।
 
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल में ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया और उसके बाद केंद्रीय मंत्रियों- स्वराज, अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण सहित भाजपा के लगभग सभी नेताओं ने इसका अनुसरण किया।
ये भी पढ़ें
दिग्विजय ने मंदिर के बाहर बांटे 20 रुपए के नोट, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत