• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Chowkidar vs berojgar
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 20 मार्च 2019 (09:43 IST)

चौकीदार का जवाब बेरोजगार, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ नया वॉर

Chowkidar
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किए गए अभियान 'मैं भी चौकीदार' को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत लगभग सभी दिग्गज भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है। इससे प्रभावित आम लोग भी टि्वटर पर ऐसा ही कर रहे हैं। 
 
विपक्ष ने भी इस अभियान का जवाब 'बेरोजगार' से देने का फैसला किया है। टि्वटर पर कई लोगों के नाम के आगे बेरोजगार लिखा दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने इसका जवाब देते हुए अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' लगा लिया है। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने इस तरह बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है।
 
हार्दिक पटेल के इस अभियान को भले ही चौकीदार जितना प्रतिसाद नहीं मिल रहा हो फिर भी सोशल मीडिया पर इसका असर जरूर दिखाई दे रहा है। इस तरह टि्वटर पर अब लाखों चौकीदार और हजारों बेरोजगार दिखाई दे रहे हैं।

अब ट्विटर पर चौकीदारों और बेरोजगारों के बीच दिलचस्प ट्वीट वॉर शुरू हो गया है और दोनों ही एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लगातार 'चौकीदार चोर है' का नारा दे रहे हैं, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन लांच किया था।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इस वजह के चलते काटा सभी वर्तमान सांसदों का टिकट