दिग्विजय ने मंदिर के बाहर बांटे 20 रुपए के नोट, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह एक वीडियो में भिखारियों को पैसे देते हुए नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन की शिकायत की है।
इस वीडियो में भोपाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर के बाहर दिग्विजय सिंह 20 रुपए के कुछ नोट महिला भिखारियों को देते हुए नजर आते हैं।
मध्यप्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने आरोप लगाया कि ऐसा करके सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। लुनावत ने कहा, 'भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है कि उन्होंने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे।'
उन्होंने दावा किया कि एक उम्मीदवार द्वारा मंदिर के बाहर पैसे बांटना जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। इसलिए हमने सिंह के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने भाजपा कि शिकायत पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा, 'भाजपा ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मंदिर के बाहर दान करने की शिकायत की है। ऐसी शिकायत तो केवल वे ही कर सकते हैं जो दान और धार्मिक कार्य में विश्वास नहीं करते हैं। यह धार्मिक होने का दावा करने वालों की छोटी सोच को दर्शाता है।' (भाषा)