मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Ajit singh attacks PM Modi
Written By
Last Updated :बागपत , गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (11:00 IST)

अजित सिंह बोले, मोदी श्रीलंका जाते तो रावण को मारने का क्रेडिट भी ले लेते

Ajit singh
बागपत। रालोद अध्यक्ष अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि ये भईया इतने होशियार और शातिर आदमी हैं कि अगर ये श्रीलंका चले जाते तो लौट कर कहते कि रावण को मैने मारा और उसका क्रेडिट भी ले लेते। 
 
मुजफ्फरनगर से महागठबंधन के उम्मीदवार अजित सिंह ने एक चुनावी रैली में कहा कि मोदी को लगता है कि उनके अलावा कोई और काम ही नहीं कर रहा है। प्रधानमंत्री को सिर्फ प्रचार करना आता है और उन्होनें पिछले पांच साल में सिर्फ यही किया है।

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यह झूठ नहीं बोलता... बस इसने आज तक सच नहीं बोला। बच्चों को कहते हैं सच बोला कर, लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया।

अजित सिंह ने पीएम मोदी की पत्नी को लेकर भी विवादित बयान देते हुए कहा, 'महिलाओं का पक्षधर है। तीन तलाक, तीन तलाक... अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।' 
 
अजित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी कभी सच नहीं बोलते हैं। अजित सिंह ने दावा किया कि क्षेत्र में किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया गया है और चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।