बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Will India reach in Semi Finals, Virat Kohli says
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (12:55 IST)

क्या भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी? जानिए विराट कोहली का जवाब

क्या भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी? जानिए विराट कोहली का जवाब - Will India reach in Semi Finals, Virat Kohli says
इंग्लैंड में खेले जा रहे ICC World Cup के शुरुआती मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ‍ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीमों को धूल चटाने वाली भारतीय टीम को लेकर अब प्रशंसकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 
 
अब लग लगने लगा है कि भारतीय टीम आसानी से क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के विचार तो कुछ अलग ही है। जब विराट से पूछा गया कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि करीब छह मैच खेलने के बाद हमारे लिए इस बात का आकलन करना आसान होगा कि हम कहां हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी।
 
उल्लेखनीय है कि भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया, जबकि विश्वकप के दावेदारों में से ऑस्ट्रेलिया को भी दूसरे मैच में 36 रनों से हराया। 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल शिखर धवन टीम से बाहर