• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. explained why all eyes on rafah trending on social media, instagram, ritika sajdeh trolled
Last Updated : बुधवार, 29 मई 2024 (18:30 IST)

जानें सोशल मीडिया पर क्या है All Eyes on Rafah टैग? रितिका सजदेह सहित कई सेलिब्रिटी बने ट्रोलर्स का शिकार

जानें सोशल मीडिया पर क्या है All Eyes on Rafah टैग? रितिका सजदेह सहित कई सेलिब्रिटी बने ट्रोलर्स का शिकार - explained why all eyes on rafah trending on social media, instagram, ritika sajdeh trolled
(Image Source : X)

Why All Eyes on Rafah trending Explained : इज़राइल और गाजा के बीच कई महीनों से संघर्ष चल रहा हैं और इतने लम्बे संघर्ष ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है, इन हमलों में कई मासूमों की जान गई है। हालही में, रविवार को इजरायल ने विस्थापित लोगों से भरे तम्बू में हमला किया जिस से 45 लोगों की जान चली गई, इसमें मरने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे, इस के बाद कई देशों और मानवाधिकार समूहों ने इस रूह कंपा देने वाले हमले की बड़े स्तर पर निंदा की है। इजरायली सेना द्वारा राफा पर यह हमला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) द्वारा इजरायली शासन को गाजा में अपने सैन्य ऑपरेशन को रोकने के आदेश के कुछ दिनों बाद हुआ। यह आदेश 24 मई को दिया गया था। हालाँकि, इज़राइली सेना ने राफा के पश्चिम में शिविर पर हमला करने से इनकार कर दिया है।   

गाजा में इजरायल के हमलों से बचने के लिए फिलिस्तीनियों ने भागकर दक्षिणी शहर रफाह में शरण ली थी लेकिन अब वो हिस्सा भी सुरक्षित नहीं रहा। यहां कम से कम 8 इजरायली मिसाइलों ने हमला किया। इस हमले के बाद इस नरसंहार पर ध्यान देने का आग्रह करने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। 24 घंटों के भीतर इंटाग्राम पर इसे 34 मिलियन से ज्यादा शेयर मिले हैं। इस तस्वीर पर लिखा है 'All Eyes On Rafah' (राफा पर सबकी निगाहें)
 
कहाँ से आया यह स्लोगन? 
कहा जाता है कि ये वाक्यांश विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों के कार्यालय के निदेशक रिक पीपरकोर्न के एक बयान से आया है। उन्होंने यह टिपण्णी फरवरी में की थी जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने राफा पर हमले से पहले एक निकासी योजना का आदेश दिया था।
 
 
क्या यह इमेज AI Generated है? 
सोशल मीडिया सलाहकार और उद्योग विश्लेषक मैट नवारा ने कहा, "'ऑल आइज़ ऑन रफ़ा' पोस्ट करने का चलन कुछ समय से बढ़ रहा है।" “हमने बहुत सारे प्रभावशाली लोगों और मशहूर हस्तियों को देखा है और केवल इंस्टाग्राम ही नहीं, बल्कि कई प्लेटफार्मों पर लोगों को व्यापक रूप से फॉलो किया है, जो इस संदेश की भावना या इसके लगभग समान संस्करण को साझा कर रहे हैं, जो कई लोगों तक पहुंच और दृश्यता को बढ़ाएगा। 
 
कहा जा रहा है कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई पहली वायरल एक्टिविजम तस्वीरों में से एक हो सकती है। कतर के हमाद बिन खलीफा विश्वविद्यालय में मध्य पूर्व अध्ययन के एसोसिएट प्रोफेसर मार्क ओवेन जोन्स, जो गलत सूचना की स्टडी करते हैं, ने कहा कि Photo "निश्चित रूप से 'AI Generated' लगती है।
 
किन बड़ी हस्तियों ने किया इसे शेयर? 
इस तस्वीर को कार्यकर्ताओं और मानवीय समूहों द्वारा शेयर किया गया, साथ ही भारत में भी कई सेलिब्रिटी और खेल जगत की बड़ी हस्तियों (आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रुथ प्रभु, तृप्ति डिमरी, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा इरफान पठान, टेनिस दिग्‍गज सानिया मिर्जा) ने इसे शेयर किया, जिसकी मदद से वे गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर 'राफा' की और लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं जहाँ इजरायली बमबारी से बचने के लिए कम से कम 15 लाख लोग शरण लिए हुए हैं।  


भारतीय हस्तियों के अलावा इसे ब्रिटिश गायक ले एनी, ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान, मॉडल बेला हदीद, UNICEF की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल, सेव द चिल्ड्रेन, ऑक्सफैम, अमेरिकन फॉर जस्टिस इन फिलिस्तीन एक्शन ने भी शेयर किया है।  
 

 
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने ट्रोल होने के बाद डिलीट की पोस्ट 
रितिका सजदेह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी लगाई थी जिसकी वजह से किसी ने उनपर भद्दे कमेंट किए तो, वहीँ कई ट्रोलर्स का वे निशाना बनी, किसी ने तो यह तक भी कहा 'हिन्दू काफिर हो हिन्दू काफिर ही रहोगी, यह सब स्टोरी लगाने से कुछ नहीं होगा।' कई लोगों ने यह कहा कि 'उन्होंने कभी कश्मीरी पंडितो के समर्थन में तो कभी बात नहीं की, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दुओं पर भी वे कभी बात नहीं करती तो यह सब क्यों'