गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. zydus cadila starts supplying anti covid vaccine to the government
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (20:18 IST)

कोरोना को हराएगा भारत का नया ‘हथि‍यार’! शुरू हुई ‘ZyCoV-D’ की आ‍पूर्ति, इतनी रहेगी कीमत

कोरोना को हराएगा भारत का नया ‘हथि‍यार’! शुरू हुई ‘ZyCoV-D’ की आ‍पूर्ति, इतनी रहेगी कीमत - zydus cadila starts supplying anti covid vaccine to the government
नई दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला (zydus cadila) ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है।
 
जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है। यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन’ है।
 
इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है। जायकोव-डी की तीन खुराक लगाई जाती है।
 
कंपनी ने कहा कि टीके की कीमत 265 रुपए प्रति खुराक होगी और खरीदार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक की पेशकश की जाएगी।
ये भी पढ़ें
कोविशील्ड टीके से बेटी की मौत का आरोप, पिता ने मांगा 1000 करोड़ का मुआवजा