शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona vaccine for children up to 5 years
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (10:05 IST)

5 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन!

5 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन! - corona vaccine for children up to 5 years
वाशिंगटन। फाइजर ने बुधवार को अमेरिका से 5 साल तक की आयु वाले बच्चों के लिए उसके कोविड-19 रोधी टीके को स्वीकृति देने के लिए कहा है। इससे बेहद कम उम्र के अमेरिकी बच्चों को भी मार्च तक टीके लगाने की शुरुआत हो सकती है।
 
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए फाइजर तथा उसके सहयोगी बायोएनटेक से पूर्व नियोजित कार्यक्रम से पहले ही आवेदन करने के लिए कहा था।
 
ओमीक्रोन संक्रमण के कारण अमेरिका में रिकॉर्ड संख्या में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश में 5 साल तक के आयुवर्ग के 1.9 करोड़ बच्चे ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के योग्य नहीं है। कई अभिभावक बच्चों को भी टीके लगाने पर जोर दे रहे हैं। 
 
अगर एफडीए स्वीकृति देता है तो जल्द ही फाइजर के टीके बच्चों को लगाए जा सकते हैं। इन टीकों की खुराक वयस्कों को दी जाने वाली खुराक का दसवां हिस्सा है। फाइजर ने एफडीए को आंकड़ें देना शुरू कर दिया है और उसे कुछ दिनों में यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।  
ये भी पढ़ें
कोरोना प्रभावित टॉप 10 देशों में से 6 यूरोप के, प्रतिबंध क्यों हटा रहे हैं यूरोपीय देश...