• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron infected 9 crore in 10 weeks
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (07:49 IST)

Omicron की चपेट में 'दुनिया', 10 हफ्ते में 9 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

coronavirus
जिनेवा। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन दुनिया भर में कहर ढा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेबरेसस ने कहा कि मात्र 10 सप्ताह में ओमिक्रोन के 9 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यह वर्ष 2020 में सामने आए कुल मामलों से ज्यादा है। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी।
 
डब्ल्यूएचो के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेबरेसस ने आगाह किया कि हालांकि ओमिक्रोन, वायरस के अन्य स्वरूपों जितना घातक नहीं है फिर भी इससे बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के ज्यादातर क्षेत्रों से मौतों की संख्या में वृद्धि की बेहद डराने वाली खबरें आ रही हैं।
 
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया में अब तक 38 करोड़ 12 लाख 23 हजार 883 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 56 लाख 85 हजार 472 लोग मारे जा चुके हैं। 
 
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां अब तक 7 करोड़ 53 लाख 15 हजार 785 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 8 लाख 90 हजार 516 लोग काल के गाल में समा गए। 
ये भी पढ़ें
तेलंगाना के सीएम चाहते हैं नई सोच का नया संविधान, पीएम मोदी को बताया अदूरदर्शी