रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (00:19 IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना के 8062 नए मामले, 10748 मरीज हुए स्वस्थ

मध्यप्रदेश में कोरोना के 8062 नए मामले, 10748 मरीज हुए स्वस्थ - Madhya Pradesh Coronavirus Update
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 8062 नए मामले सामने आने के साथ ही 10748 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 60609 रह गई है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 74554 सेंपलों की जांच की गई, जिसमें 8062 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ 10748 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 60609 रह गई है। इनमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

इस बीच सर्वाधिक नए मामले राजधानी भोपाल में सामने आए, जहां 1757 लोग पॉजीटिव पाए गए। 13129 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा इंदौर में कोरोना के 1197 नए संक्रमित मिले। जबलपुर में 410, धार में 223, खरगोन में 280, उज्जैन में 194 के अलावा उमरिया और डिंडोरी को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं।

वहीं ग्वालियर और इंदौर में एक-एक मृत्यु भी हुई है, इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कुल 10618 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार संक्रमण दर में भी पिछले दिनों की तुलना में कमी देखी जा रही है। आज यह 10.8 प्रतिशत दर्ज हुई।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नॉर्थ ब्लॉक पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री चौधरी ने बढ़ाई उम्मीदें...(live updates)