सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2022-23
  3. बजट न्यूज़ 2022
  4. union union budget live Updates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (13:32 IST)

Union Budget 2022-23 Live : Income Tax पर कोई छूट नहीं, कॉर्पोरेट टैक्स में राहत

Union Budget 2022-23 Live : Income Tax पर कोई छूट नहीं, कॉर्पोरेट टैक्स में राहत - union union budget live Updates
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में डिजिटल बजट पेश कर रही है। यह सीतारमण का चौथा बजट है। बजट से जुड़ी हर जानकारी...


01:31 PM, 1st Feb
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्‍वीट कर कहा कि बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। Fiscal deficit का लक्ष्य 6.9% से घटाकर 6.4% करना बहुत बड़ी उपलब्धि है, मुझे विश्वास है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत fiscal deficit को 4% से नीचे लाने में सफल होगा।

12:24 PM, 1st Feb
-इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। 
-स्टार्टअप को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटिव। 
-सरकार के कर्ज कार्यक्रम के तहत संसाधन जुटाने को सॉवरेन हरित बॉन्ड जारी किए जाएंगे।

12:17 PM, 1st Feb
-एनपीएस में केन्द्र और राज्य का योगदान 14 फीसदी हुआ। 
-कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट। 
-क्रिप्टो करेंसी पर आय पर 30 प्रतिशत टैक्स।
-आईटीआर में गड़बड़ी सुधारने के लिए 2 साल का वक्त मिलेगा। 
-सहकारी संस्थाओं पर टैक्स घटाकर 15 फीसदी किया गया। 
-कार्पोरेट टैक्स 18 प्रतिशत से घटाकर 15 फीसदी किया गया।  
-कॉर्पोरेट टैक्स पर सरचार्ज 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया गया।
-पहले एक करोड़ की कमाई पर कॉर्पोरेट टैक्स लगता था।

12:06 PM, 1st Feb
-आरबीआई जारी करेगी डिजिटल करेंसी। ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी डिजिटल करेंसी। 
-कक्षा 1 से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई। 
-शहरों में चार्जिंग स्टेशन बढ़ाए जाएंगे।
-वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन योजना की शुरुआत की जाएगी। 
-रक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में स्टार्टअप को मौका, निजी उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेंगे। 
-आईआरडीए बीमा बांड जारी करेगा। 
-अनुपालन के मामले में 75,000 प्रावधान हटाए गए और 1,486 केंद्रीय कानून निरस्त किए गए।

11:53 AM, 1st Feb
-रक्षा क्षेत्र में रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट। 
-रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा।
-2022 से 5‍जी सर्विस शुरू करेंगे। 
-एनिमेशन गेमिंग के लिए एवीजीसी (AVGC) टास्क फोर्स
-गांवों में ब्रॉडबैंड सुविधा मुहैया कराएंगे। 
-महिलाओं के पोषण के लिए 2.0 योजना।
-महिलाओं के लिए तीन नई योजनाएं।  
-सेज की जगह नया कानून आएगा।

11:45 AM, 1st Feb
-इस साल से ई-पासपोर्ट मिलना शुरू होगा। 
-डाक घरों में मॉर्डन बैंकिंग सुविधा मिलेगी। 
-2022 से डाकघरों में कोर बैंकिंग सुविधा की शुरुआत होगी। 
-डाकघरों में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
-75 जिलों में होगी डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत।
-ड्रोन शक्ति के लिये स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा।
-फसल आकलन, भूमि रिकॉर्ड, कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन से कृषि क्षेत्र में -प्रौद्योगिकी में तेजी आने की उम्मीद।
-क्लीन एनर्जी देश की प्राथमिकता। 
-ईसीएलजीएस योजना को, मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा और गारंटी कवर को 50,000 रुपए बढ़ाकर -5 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा। 
-कोविड के कारण औपचारिक शिक्षा को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए 1-क्लास-1-टीवी चैनल -शुरू किया जाएगा, जिसके जरिये बच्चों को पूरक शिक्षा दी जाएगी।
-एमएसएमई की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपए के कार्यक्रम को 5 वर्षों में लागू किया जाएगा।
 

11:39 AM, 1st Feb
-2 लाख मॉर्डन आंगनवाड़ियां बनाई जाएंगी। 
-2022-23 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष’’ घोषित किया गया है। 
-रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा।
-आर्थिक पुनरुद्धार को सार्वजनिक निवेश और पूंजी व्यय से लाभ।
-तिलहन उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए योजना लाई जाएगी।
-नॉर्थ ईस्ट के लिए 1500 करोड़। 
-सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपए भुगतान करेगी।
-कौशल विकास के लिए ई पोर्टल शुरू होगा, विद्यार्थियों के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी बनेगी:सीतारमण
-3 करोड़ परिवारों तक नल से जल पहुंचेगा। 
-80 लाख घरों के लिए 48 हजार करोड़। हर घर नल से जल के लिए 60 हजार करोड़ रुपए। 
-पीपीपी मॉडल के तहत रेलवे गुड्‍स सेक्टर का विकास। 
 

11:30 AM, 1st Feb
-स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगाया जाएगा। 
-2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे रोपवे के ठेके दिए जाएंगे। 
-2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित। 
-किसानों को डिजिटल सर्विस देंगे। 
-ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को दिया जाएगा प्रोत्साहन।
-हेल्थ इको सिस्टम के लिए डिजिटल मंच। 
-केन-बेतबा प्रोजक्ट को 1400 करोड़।
-2022-23 में 80 लाख घर बनाए जाएंगे। 
-डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा। 

11:26 AM, 1st Feb
-समावेशी विकास, उत्पादन वृद्धि, ऊर्जा बदलाव और जलवायु चुनौतियों से निपटने के उपाय विकास के चार स्तंभ।
-गति शक्ति से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़े निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
-राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी लि. (एनएआरसीएल) ने अपना कामकाज शुरू किया।
-पूंजीगत व्यय और निजी निवेश में तेजी से निवेश चक्र के बहाल होने की उम्मीद।

11:23 AM, 1st Feb
-बजट से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 800 अंक ऊपर
-5 बड़ी नदियों को जोड़ने की योजना। 
-100 गति कार्गो टर्मिनल बनेंगे। 
-ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। 
-25 हजार किलोमीटर तक नेशनल हाईवे का विस्तार किया जाएगा। 
-गंगा किनारे बसे किसानों को मदद दी जाएगी।
-पीपीपी मॉडल के तहत राष्ट्रीय रोप वे मिशन की शुरुआत होगी। 
-सिंचाई-पेयजल योजना के बढ़ाने पर जोर। 
 

11:19 AM, 1st Feb
-अगले 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन। 
-7 इंजन पर देश की इकोनॉमी दौड़ेगी। 
-60 किलोमीटर लंबे 8 रोप वे बनेंगे। 
-आईटी और प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा। 
-आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करेंगे। 
-बेहतरीन ट्रेन का उत्पादन करेंगे। 
-लॉजिस्टिक की लागत घटाएंगे। 

11:17 AM, 1st Feb
-इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 20 हजार करोड़ देंगे। 
-एयर इंडिया का विनिवेश पूर्ण हुआ। 
-रेलवे में पीपीपी मॉडल के तहत विकास होगा। 
-निजी निवेश को बढ़ाने का लक्ष्य।
-पीएम गति शक्ति के जरिए निवेश बढ़ेगा। 

11:12 AM, 1st Feb
-एलआईसी का आईपीओ जल्दी ही आएगा। 
-30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता। 
-वैक्सीनेशन के अभियान को तेजी से लागू किया जाएगा। 
-गरीबी मिटाने की कोशिश करेंगे। 
-आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिला। 
-2047 तक की रूपरेखा का बजट। 
-समावेशी सरकार की प्राथमिकता। 
-इस वित्त वर्ष 9.27 प्रतिशत विकास दर का अनुमान।

11:08 AM, 1st Feb
-60 लाख नई नौकरियां मिलेंगी। 
-विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान। 
-देश कोरोना की लहर से गुजर रहा है। 
-भारत तेजी से अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है। 
-गरीबों के जीवन में बदलाव लाना सरकार की प्राथमिकता। 
-चौथी बार बजट पेश कर रही हैं वित्तमंत्री सीतारमरण। 
-बजट अगले 25 साल के लिए ब्लू प्रिंट। 
-अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों का मुकाबला कर रही है सरकार।

11:03 AM, 1st Feb
लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू।
 

10:59 AM, 1st Feb
-बजट से पहले एटीएफ कीमतों में 8.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि। देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे विमान ईंधन के दाम।
-बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल। पहले सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 159 अंक मजबूत हुआ। 

10:36 AM, 1st Feb
कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी, कुछ ही देर में संसद में होगा पेश

10:26 AM, 1st Feb
-कैबिनेट की बैठक शुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट की बैठक में मौजूद।   

09:52 AM, 1st Feb
-बजट की कॉपी संसद पहुंची। 
-राष्‍ट्रपति कोविंद से मिलीं वित्त मंत्री सीतारमण। कुछ ही देर में संसद पहुंचेंगी निर्मला सीतारमण।
 

09:36 AM, 1st Feb
-बजट से शेयर बाजार में उछाल। सेंसेक्स 650 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त।
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गईं।
-इससे पहले उन्होंने वित्त मंत्रालय के बाहर परंपरागत फोटो सेशन भी कराया।

08:36 AM, 1st Feb
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंचीं। 
-वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा, बजट से देश के लोगों का कल्याण होगा। 
-बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। 

08:19 AM, 1st Feb
बजट से पहले वित्त राज्यमंत्री ने घर पर पूजा की। 

08:03 AM, 1st Feb
-भारतीय अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष (2022-23) में 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में यह अनुमान लगाया गया है।
-समीक्षा के मुताबिक, 2022-23 का वृद्धि अनुमान इस धारणा पर आधारित हैं कि आगे कोई महामारी संबंधी आर्थिक व्यवधान नहीं आएगा, मानसून सामान्य रहेगा, कच्चे तेल की कीमतें 70-75 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहेंगी और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के व्यवधान इस दौरान लगातार कम होंगे।
-समीक्षा में कहा गया कि तेजी से हुए टीकाकरण, आपूर्ति-पक्ष के सुधारों तथा नियमनों को आसान बनाने के साथ ही अर्थव्यवस्था भविष्य की चुनौतियों से निपटने को अच्छी तरह तैयार है।
-आर्थिक समीक्षा में उम्मीद जाहिर की गई है कि अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष के दौरान 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले सुधार का संकेत है।
-इसका मतलब है कि वास्तविक आर्थिक उत्पादन का स्तर 2019-20 के कोविड-पूर्व स्तर को पार कर जाएगा।

07:33 AM, 1st Feb
-वित्त मंत्री सीतारमण सुबह सवा आठ बजे 19 सफदरजंग रोड से निकलेंगी।
-वे सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुचेंगी।
-सुबह सवा नौ बजे राष्ट्रपति भवन रवाना होंगी।
-सुबह 10 बजे संसद पहुंचेगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
-10:15 पर मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होगी। इसी बैठक में मिलेगी कैबिनेट की बजट को मंजूरी। 

07:28 AM, 1st Feb
-सुबह 11 बजे संसद में पेश होगा बजट 
-बजट से पहले सुबह 10 बजे होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 
-बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा जगत के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान।
-कृषि क्षेत्र के लिए बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान।   
-बजट से आम लोगों को राहत की उम्मीद।