नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोनावायरस के 2 लाख से कम नए मामले आए। पिछले 24 घंटों में 1,67,059 कोरोना संक्रमित मिले, 1192 की मौत और 2,54,076 रिकवर हुए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 14 लाख 69 हजार 499से ज्यादा संक्रमित, 3 करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 रिकवर, 4 लाख 96 हजार 242 की मौत और 17 लाख 43 हजार 059 लोगों का इलाज चल रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामले घटकर 17,43,059 हुए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है। वहीं संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.60 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.25 प्रतिशत दर्ज की गई।
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 15,140 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों से 7304 कम है। वहीं 39 और लोगों की मौत हो गई। पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोविड के 24,172 नए मामले मिले तथा 56 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
महाराष्ट्र में कुल मामले 77,21,109 पहुंच गए हैं जबकि 1,42,611 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,07,350 हो गई है तथा 73,67,259 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कर्नाटक में कुल मामले 38,09,467 पहुंच गए इनमें से 38,998 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,44,331 हो गई है तथा 35,26,108 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं।
तमिलनाडु में कोविड के 19,280 नए मरीज मिले हैं और 20 लोगों की जान गई है। राज्य में कुल मामले 33,45,220 पहुंच गए हैं जबकि 25,056 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के 1,98,130 एक्टिव मरीज है जबकि 31,09,526 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।