गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जनवरी 2022 (00:28 IST)

महाराष्ट्र में कोरोना के 27971 नए मामले, 61 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 27971 नए मामले, 61 और मरीजों की मौत - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 27971 नए मामले सामने आए, जिनमें 85 ओमिक्रॉन स्वरूप के हैं। साथ ही संक्रमण से 61 और मरीजों की मौत हो गई।

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। राज्य में कोविड-19 के 27,971 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 76,83,525 हो गई जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,42,522 हो गई।

विभाग ने कहा कि 50,142 और मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी दे दी गई जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 72,92,791 हो गई है। विभाग के अनुसार राज्य में 2,44,344 उपचाराधीन मामले हैं।

विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में ठीक होने की दर अब 94.91 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि 85 नए ओमिक्रॉन मामलों में से 44 पुणे शहर से, 39 मुंबई से और एक-एक पुणे ग्रामीण और अकोला से सामने आए।

विभाग ने बताया कि पुणे शहर में कोविड-19 के 5,386 नए मामले, नागपुर शहर में 2,060, पिंपरी चिंचवाड़ टाउनशिप में 2,492, नासिक शहर में 1,411 और मुंबई में 1,411 नए मामले सामने आए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 2 मुठभेड़ों में 5 आतंकवादी ढेर