सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. eyes are now getting infected with coronavirus
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (21:29 IST)

Corona से अब आंखें हो रहीं संक्रमित, Omicron के हो सकते हैं लक्षण

Corona से अब आंखें हो रहीं संक्रमित, Omicron के हो सकते हैं लक्षण - eyes are now getting infected with coronavirus
कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, इस बीच कई नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। अब कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित कुछ लोगों में आंखों से जुड़ी परेशानी देखी जा रही है।

खबरों के अनुसार, कोरोना के लक्षणों में इसके नए वेरिएंट के लक्षणों में आंखों से जुड़ी समस्याओं को भी देखा जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आंखों से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया है।

संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में आंखों का लाल होना, कम दिखाई देना, आंख के सफेद हिस्से और पलक की परत पर सूजन आना जैसी समस्या हो सकती है। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि आंख से जुड़े ये लक्षण दिखने का मतलब कोरोना ही है।

एक स्टडी में पाया गया है कि 35.8 फीसदी सामान्य लोगों की तुलना में 44 फीसदी कोरोना के मरीजों को आंखों से जुड़ी समस्याएं हो रही है।
ये भी पढ़ें
अनंतनाग में आतंकियों का हमला, हेड कांस्‍टेबल शहीद