शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorists attack in Jammu and Kashmir's Anantnag
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (21:43 IST)

अनंतनाग में आतंकियों का हमला, हेड कांस्‍टेबल शहीद

अनंतनाग में आतंकियों का हमला, हेड कांस्‍टेबल शहीद - Terrorists attack in Jammu and Kashmir's Anantnag
जम्मू। अनंतनाग में आतंकियों के हमले में जम्मू-कश्मीर का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया। कल भी आतंकियों ने श्रीनगर के बटमालू में एक पुलिसकर्मी की हत्या का प्रयास किया था, पर वे बच गए, क्योंकि गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी।

जानकारी के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने अनंतनाग जिले के हसापोरा इलाके में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया।

इस हमले के उपरांत आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। हमले में घायल हेड कांस्टेबल को तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उन्‍हें डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित किया।

शहीद हेड कांस्टेबल की पहचान अली मोहम्मद पुत्र गुलाम कादिर गनई के रूप में हुई। इस हमले के उपरांत पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

कल भी श्रीनगर के बटमालू इलाके में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। शुक्रवार दोपहर बाद हुए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस और अन्य जवान लगाए गए।

बटमालू इलाके में पुलिसकर्मी तैनात थे, तभी उन पर हमला करते हुए फायरिंग की गई। एक पुलिसकर्मी के कान से छूकर गोली निकल गई थी। पुलिस के अनुसार, आतंकियों ने उन्‍हें निशाना बनाने का प्रयास किया था और हमले के बाद आतंकी फरार हो गए थे।
ये भी पढ़ें
रायपुर में जलेगी 'अमर जवान ज्योति', राहुल गांधी करेंगे भूमि पूजन