मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter lasted overnight, terrorists escaped in the morning, 3 security personnel injured
Last Modified: गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (17:03 IST)

रातभर चली मुठभेड़, सुबह आतंकी भाग निकले, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

Indian Army
जम्मू। शोपियां के चौक नौगाम इलाके में देर शाम से जारी मुठभेड़ अब थम चुकी है। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी मुठभेड़ स्थल से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने सुबह होते ही इलाके में एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु घंटों चले इस अभियान में कोई सफलता नहीं मिल पाई।

पुलिस का कहना है कि आतंकी गांव से बाहर निकलने में सफल रहे। लिहाजा सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन समाप्त कर वापस लौट गए। गत बुधवार को शुरू हुई इस मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गणतंत्र दिवस के दिन शाम को सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली कि चौक नौगाम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ मौके पर पहुंच गए और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

तभी एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सेना के तीन जवान सोमवीर कुमार, मयंक सिंह और सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आज सुबह अचानक से गोलीबारी का सिलसिला थम गया।

सुरक्षाबलों ने अभियान को फिर जारी रखते हुए जैसे ही मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की तो वहां कोई भी आतंकी मौजूद नहीं था। पुलिस का कहना है कि रात को अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी वहां से भाग निकले। वहां दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
69 साल बाद Air India की घरवापसी, Tata ने किया अधिग्रहण