• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. women dies on Jaipur station, 90 quarantine
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (13:46 IST)

मुंबई से जयपुर पहुंची कोरोना संक्रमित महिला की स्टेशन पर मौत, 90 यात्री क्वारंटाइन

मुंबई से जयपुर पहुंची कोरोना संक्रमित महिला की स्टेशन पर मौत, 90 यात्री क्वारंटाइन - women dies  on Jaipur station, 90 quarantine
जयपुर। मुंबई से ट्रेन से जयपुर पहुंची एक बुजुर्ग महिला की रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके साथ डिब्बे में यात्रा करने वाले लगभग 90 यात्रियों को पृथक-वास पर भेज दिया गया है।
 
रेल अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 65 साल की महिला मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यहां पहुंची थीं। वह स्टेशन पर उतरते ही बेहोश हो गईं। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल भेजा गया, जहां जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।
 
उन्होंने बताया कि महिला के साथ डिब्बे में 91 यात्री थे। बाद में उन सभी यात्रियों को तत्काल पृथक-वास में भेज दिया गया।
 
जयपुर के जिलाधिकारी जोगाराम के अनुसार रेल अधिकारियों से कहा गया है कि उक्त महिला के साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को क्वारंटाइन में भेजा जाए।
 
उन्होंने बताया कि महिला के पास कोई फोन या पहचान पत्र नहीं मिला है इसलिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि मुंबई रेलवे स्टेशन पर उनकी जांच हुई थी या नहीं।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 44 नए मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 10128 हो गई।