रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi on notebandi in Corona time
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जून 2020 (12:26 IST)

कोरोना काल में राहुल को आई नोटबंदी की याद, दिया बड़ा बयान

कोरोना काल में राहुल को आई नोटबंदी की याद, दिया बड़ा बयान - Rahul Gandhi on notebandi in Corona time
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार कोरोना वायरस के संकट के समय लोगों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र की इकाइयों को नकद सहयोग नहीं देकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार का यह रुख नोटबंदी 2.0 है।
 
गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'सरकार लोगों और एमएसएमई को नकद सहयोग देने से इनकार करके हमारी अर्थव्यवस्था को सक्रियता के साथ नष्ट कर रही है। यह नोबंदी 2.0 है।'
 
गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की वित्तीय मदद की जाए। उनका कहना है कि लोगों को खातों में अगले 6 महीनों के लिए 7500 रुपए महीने भेजे जाएं और तत्काल 10 हजार रुपए दिए जाएं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में ED के 5 कर्मचारी संक्रमित, मुख्यालय सील