• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. झारखंड सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया, 85 हजार कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (12:10 IST)

झारखंड सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया, 85 हजार कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए

Corona virus | झारखंड सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया, 85 हजार कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए
रांची। झारखंड सरकार ने झारखंड उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि राज्य के 24 जिलों में कोरोना जांच के लिए 30 ट्रूनेट मशीनें लगाई गई हैं जबकि राज्य में 85 हजार कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 75 हजार की रिपोर्ट आ गई है।
झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोरोना संक्रमण के मामले में जनहित याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की पीठ के समक्ष चल रही सुनवाई के दौरान शुक्रवार को बताया कि राज्य के 24 जिलों में 30 ट्रूनेट मशीनें लगाई गई हैं। इससे कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई है। राज्य के हर जिले में सदर अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल के रूप में बदल दिया गया है।
 
उन्होंने न्यायालय को बताया कि राज्य में 85 हजार सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 75 हजार की रिपोर्ट आ गई है। कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर न्यायालय में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका की सुनवाई हुई।
 
सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच और इलाज के लिए क्या व्यवस्था की गई है? प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में झारखंड लौट रहे हैं और वे अपने गांवों में पहुंच रहे हैं, ऐसे में इतने लोगों की कोरोना जांच कैसे होगी?
 
सरकार से यह भी पूछा गया है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ेगा तो इसकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की क्या योजना है? न्यायालय ने इस पर सरकार को विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : ED के 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मुख्यालय 48 घंटों के लिए सील