• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CM Kejriwal warns hospitals in Corona time
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जून 2020 (13:09 IST)

कोरोना काल में भड़के सीएम केजरीवाल, प्राइवेट अस्पतालों को चेताया

कोरोना काल में भड़के सीएम केजरीवाल, प्राइवेट अस्पतालों को चेताया - CM Kejriwal warns hospitals in Corona time
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐप पर दिल्ली के सभी अस्पतालों की जानकारी है। उन्होंने कहा कि लेकिन दिल्ली के कुछ अस्पताल बेड की गलत जानकारी दे रहे हैं। केजरीवाल ने ऐसे अस्पतालों को कार्रवाई की चेतावनी दी।
 
उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में हो रहे हैं। कुछ चंद निजी अस्पताल इस महामारी के दौरान बेड की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं।
 
केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए हम दिल्ली सरकार का एक मेडिकल प्रोफेशनल हर अस्पताल में तैनात कर रहे हैं। अस्पताल में बेड की उपलब्धि की सही जानकारी Delhi Corona ऐप पर देना और जरूरतमंदों का एडमिशन करवाना उनकी जिम्मेदारी होगी।
 
उन्होंने कहा कि अस्पतालों को 20 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली रखने होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल को मरीज को भर्ती करना होगा, उसकी टेस्टिंग के साथ-साथ उसका इलाज भी करना होगा।
ये भी पढ़ें
पिछले साल के मुकाबले इस बार सुधरी मानसून-पूर्व हवा की गुणवत्ता