शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaccination stopped in Mumbai, know what is the reason
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (01:02 IST)

COVID-19 : मुंबई में रोका टीकाकरण, जानिए क्या है वजह...

COVID-19 : मुंबई में रोका टीकाकरण, जानिए क्या है वजह... - Vaccination stopped in Mumbai, know what is the reason
मुंबई। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शनिवार को कहा कि कोविन ऐप संबंधी तकनीकी मुद्दों के चलते यहां अगले 2 दिन तक कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण अभियान निलंबित रहेगा। कोविन ऐप टीकाकरण के लिए पंजीकरण की अनुमति देता है।

बीएमसी ने एक बयान में कहा, कोविड-19 टीकाकरण के लिए डिजिटल पंजीकरण अनिवार्य है लेकिन आज इस अभियान के पहले दिन किसी तकनीकी समस्या के स्थिति में ऑफलाइन पंजीकरण की अनुमति दी गई थी।

इसने कहा कि लेकिन राज्य सरकार ने अब निर्देश दिया कि सभी अगले पंजीकरण ऐप के माध्यम से किए जाने चाहिए। बीएमसी ने कहा कि इसी निर्देश एवं कोविन ऐप संबंधी दिक्कत के चलते मुंबई में टीकाकरण अभियान तब तक निलंबित रहेगा जब तक केंद्र सरकार दिक्कत को दूर नहीं कर देती।

महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों के लिए राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों तक टीकाकरण की योजना नहीं है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
जम्‍मू-कश्‍मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, 4.1 थी तीव्रता