मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Trinamool Congress MLA Tamonash Ghosh dies of Covid-19
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (11:43 IST)

कोरोनावायरस से टीएमसी विधायक तमोनाश घोष का निधन

कोरोनावायरस से टीएमसी विधायक तमोनाश घोष का निधन - Trinamool Congress MLA Tamonash Ghosh dies of Covid-19
कोलकाता। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष का बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। घोष (60) के मई में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
दक्षिण 24 परगना में फाल्टा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक को संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें ह्दय और गुर्दे संबंधी कई परेशानियां थी।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'बेहद दुखद। फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष तमोनाश आज हमें छोड़कर चले गए। 35 साल से हमारे साथ घोष लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे। अपने सामाजिक कार्यों से उन्होंने बहुत योगदान दिया।'
 
उन्होंने कहा कि उनकी कमी पूरी करना कठिन होगा। मैं हम सभी की ओर से उनकी पत्नी झरना, दोनों बेटियों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत के बाहर पहले योग विश्वविद्यालय का अमेरिका में उद्घाटन