शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Total 629 deaths due to corona in Maharashtra and Gujarat
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (22:55 IST)

महाराष्ट्र और गुजरात में Corona का कहर जारी, कुल 629 मौतें

महाराष्ट्र और गुजरात में Corona का कहर जारी, कुल 629 मौतें - Total 629 deaths due to corona in Maharashtra and Gujarat
मुंबई/अहमदाबाद। दुनिया के सबसे घातक कोरोना वायरस का कहर देश के 2 राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है। इन दोनों राज्यों में तेजी से बढ़ते मरीजों ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 9915 पर पहुंच गया और कुल 432 लोगों की जान गई तो दूसरी तरफ गुजरात में 197 लोगों की जान चली गई। यहां संक्रमितों की संख्या भी 4000 के पार हो गई।
 
महाराष्ट्र में 597 नए मामले : बुधवार को महाराष्ट्र में एक ही दिन में कोविड-19 के 597 नए मरीज सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इस प्रकार राज्य में अब तक 432 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं।
 
राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9,915 मामले सामने आए हैं जबकि 1,593 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 7,890 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,37,159 लोगों की जांच की जा चुकी है।
 
गुजरात में अब तक 197 लोगों की मौत : गुजरात में कोरोना वायरस के कारण 197 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को गुजरात 308 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 4,082 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को कोरोना के कारण 16 लोगों ने दम तोड़ा। 
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जिले में संक्रमण से आज 9 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से शहर में अभी तक 137 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद जिले में आज संक्रमण के 234 नए मामले आने के साथ ही अभी तक 2,777 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
अहमदाबाद के बाद सूरत में कोरोना बहुत तेजी से फैला है। आज  31 नए मामले आने के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 601 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि वड़ोदरा में भी संक्रमित लोगों की संख्या 270 पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें
प्रवासी मजदूरों को जाने की सरकार की इजाजत, देश के कुछ हिस्सों में 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है Lockdown