शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Narendra modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जुलाई 2021 (00:38 IST)

1 साल से अधिक समय बाद आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की प्रत्यक्ष बैठक

1 साल से अधिक समय बाद आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की प्रत्यक्ष बैठक | Narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो एक साल से अधिक समय में कैबिनेट की पहली प्रत्यक्ष बैठक होगी और इसमें मंत्रिमंडल के सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे। बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

 
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मंत्रिमंडल की प्रत्यक्ष (फिजिकल) बैठक पिछले साल अप्रैल के पहले सप्ताह में हुई थी, जब देश में कोरोना वायरस महामारी फैली थी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान भी केंद्रीय मंत्रिमंडल की लगभग हर हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियमित रूप से बैठक होती थी। प्रधानमंत्री शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंत्रिपरिषद की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।

 
मंत्रिपरिषद के 7 जुलाई को विस्तार के बाद एक सप्ताह में यह इसकी दूसरी बैठक होगी। नई मंत्रिपरिषद की बैठक 8 जुलाई को हुई थी। सूत्रों ने कहा कि संसद का आगामी मॉनसून सत्र मंत्रिपरिषद की बार-बार बैठक बुलाने का एक कारण हो सकता है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कप्पा वैरिएंट के 11 मरीज मिलने से हड़कंप, अलवर और जयपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज