मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Kappa varient found in 11 patients in Rajasthan
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (07:29 IST)

राजस्थान में कप्पा वैरिएंट के 11 मरीज मिलने से हड़कंप, अलवर और जयपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

CoronaVirus
जयपुर। भले ही देश में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से कम हो रहा है लेकिन डेल्टा, डेल्टा प्लस, कप्पा आदि नए वैरिएंट चिंता भी बढ़ा रहे हैं। राजस्थान में कप्पा वैरिएंट के 11 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
 
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट कप्पा से संक्रमित 11 मरीज मिले हैं। इनमें से 4-4 अलवर और जयपुर, 2 बाड़मेर से और 1 भीलवाड़ा से है।
 
कप्पा वेरिएंट से संक्रमितों में भी खांसी, बुखार, गंध चले जाना, स्वाद चले जाना जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। यह वायरस भी अन्य वायरस की तरह म्यूटेंट हो सकता है। इसलिए लक्षण नजर आने पर लापरवाही नहीं करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को ‘वेरिएंट आफ कंसर्न’ घोषित किया है। वहीं कप्पा वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया है। इसका मतलब अभी इस वेरिएंट पर शोध जारी है।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अब तक 9.53 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 9.43 लाख से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं जबकि 8,945 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
अडाणी समूह ने संभाला मुंबई एयरपोर्ट का प्रबंधन, हजारों नई जॉब्स का वादा