गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (23:04 IST)

महाराष्ट्र में Covid 19 के 7,243 नए मामले सामने आए, 196 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में Covid 19 के 7,243 नए मामले सामने आए, 196 रोगियों की मौत | coronavirus
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई। इसके अलावा 196 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है।

 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम से लगभग 10,978 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 59,38,734 हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,04,406 है। इसके अलावा संक्रमण दर 96.21 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से पहले जयशंकर की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात