गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The most dangerous phase of COVID-19 in South Africa will come
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जून 2020 (12:37 IST)

दक्षिण अफ्रीका में आएगा COVID-19 का सबसे खतरनाक दौर...

दक्षिण अफ्रीका में आएगा COVID-19 का सबसे खतरनाक दौर... - The most dangerous phase of COVID-19 in South Africa will come
जोहानसबर्ग। शीर्ष महामारीविद् सलीम अब्दुल करीम ने आगाह किया है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस (Coronavirus) का सबसे खतरनाक दौर आना अभी बाकी है। देश में कोविड-19 के मामलों के एक लाख के पार पहुंचने और मृतक संख्या के 2000 के पास पहुंचने के बाद उन्होंने यह बयान दिया।

देश में तीन महीने के लॉकडाउन में तमाम रियायतें देने के बाद पिछले एक पखवाड़े में मामले और मृतक संख्या दो गुना हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त महामारी वैज्ञानिक एवं सरकार की कोविड-19 मंत्री सलाहकार समिति के प्रमुख करीम ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में देश काफी बेहतर स्थिति में है क्योंकि तीन महीने के लॉकडाउन की वजह से देश को खुद को तैयार करने का समय मिल गया था।

करीम ने वेबसाइट ‘टाइम्स लाइव’ से कहा, अभी महामारी की स्थिति, जितना आकलन किया गया था उसके आसपास ही है। उन्होंने कहा, एक महामारी वैज्ञानिक होने के नाते, हमें जुलाई अंत तक मामलों के कई लाख होने की आशंका है और यह हम अभी दो गुना हो रहे मामलों के आधार पर ही कह रहे हैं।

सर्दियों के शुरू होने के बाद कोविड-19 के और विकराल रूप धारण करने की आशंका है। करीम ने कहा, हम सभी को पता है कि इसका (वायरस का) सबसे खतरनाक दौर आना अभी बाकी है। हम बस उसके लिए खुद को तैयार ही कर सकते हैं।
करीम ने कहा,उम्मीद है कि हमने जो तैयारी की है वह आने वाली स्थिति का सामना करने के लिए काफी होगी। वायरस अभी थोड़े समय तक रहने वाला है, यह कहीं नहीं जा रहा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
एसएंडपी ग्लोबल ने कहा, भारतीय कंपनियों की रेटिंग और नीचे आने का जोखिम