• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Lockdown me banaye Testy Poha
Written By

How to make Poha : Lockdown में सता रही है पोहे की याद तो ऐसे बनाएं घर पर स्वादिष्ट पोहा

How to make Poha : Lockdown में सता रही है पोहे की याद तो ऐसे बनाएं घर पर स्वादिष्ट पोहा - Lockdown me banaye Testy Poha
How to make Poha
अगर आपको भी लॉक डाउन में समय में बाजार के बने पोहे की याद सता रही है तो घबराएं नहीं, घर पर ही इस आसान विधि से बनाएं इंदौरी पोहे। 
 
सामग्री :
 
2 कप पोहा, 1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), 1 चम्मच सौंफ, 1/2 चम्मच राई, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच तेल, पाव कप शकर, नमक स्वादानुसार, हरी धनिया।  
 
अन्य सामग्री :
 
1/2 कप बारीक कटा प्याज, चटपटी इंदौरी सेव, मसाला बूंदी, जीरावन मसाला, नींबू। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले पोहे को अच्छी तरह साफ कर एक बर्तन में पानी लेकर धो लें, पोहे पानी में धोते समय हल्के हाथों से चलाएं, ताकि पोहे टूटने न पाएं।  
 
पोहे धोने पर सारा पानी निथार दें और थोड़ी देर पोहे को गलने के लिए रख दें। अब उसमें हल्दी पाउडर, शकर और नमक डालें और अच्छी तरह मिला लें। फिर धीमी आंच पर मोटे तले वाली कड़ाही में तेल गर्म करके राई तड़का लें और कटी हरी मिर्च और सौंफ डालकर चलाएं। अब इसमें पोहे मिला दें और आंच धीमी कर दें। 
 
अब एक बड़े भगोने में पानी उबलने के लिए रख दें और उस उबलते पानी में ऊपर पोहे की कड़ाही रखकर उसे भाप में पकने दें। जब सारी साम्रगी मिलकर पोहे का एकजैसा रंग दिखाई दे और पोहे पूरी तरह से पक जाएं तो हल्के हाथ से चलाएं और गैस बंद कर दें, ऊपर से हरा धनिया बुरका दें और कड़ाही को भाप वाले बर्तन पर ही रहने दें।
 
अब गर्मागर्म पोहे प्लेट में लेकर ऊपर से सेंव, बूंदी, जीरावन, कटे प्याज डालें और नींबू के साथ पेश करें। यह चटपटा पोहा सभी को पसंद आने वाला नाश्ता है, जो सुबह-शाम दोनों समय किया जा सकता है। स्वास्थ्‍य की दृष्‍टि से भी यह हल्का-फुल्का होने के कारण हर आदमी की पसंद बना हुआ है।

तो फिर देर किस बा‍त की। चलो जल्दी से बनाओ टेस्टी-टेस्टी पोहे। 
ये भी पढ़ें
recipe of jalebi: ऐसे बनाए घर पर केसरिया और गर्मागर्म जलेबी