गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Symptoms of Seasonal Flu, corona symptoms, covid-19
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (17:08 IST)

सीजनल फ्लू और कोविड-19 में क्‍या है फर्क, कैसे पहचाने दोनों के लक्षण

सीजनल फ्लू और कोविड-19 में क्‍या है फर्क, कैसे पहचाने दोनों के लक्षण - Symptoms of Seasonal Flu, corona symptoms, covid-19
सीजनल फ्लू और ओमिक्रॉन वायरस का दौर चल रहा है। ऐसे में लोग दोनों तरह की तकलीफ में भ्रमित भी हो रहे हैं। कुछ सामान्‍य फीवर को कोरोना संक्रमण समझ रहे हैं तो कुछ कोरोना संक्रमण को सामान्‍य सीजनल बुखार।

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दोनों के लक्षण क्‍या है और कैसे दोनों में अंतर करें।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और गिरते तापमान के चलते काफी लोगों में सर्दी-खांसी-जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

कोरोना महामारी के दौर में हमें सीजनल फ्लू को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। ताजा अध्ययनों के आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के लक्षण अगर तीन दिन से अधिक लगातार बने रहते हैं, तो तुरंत जांच कराएं क्योंकि ये लक्षण कोरोना के भी हो सकते हैं।

सीजनल फ्लू यानी मौसमी बुखार, हर मौसम में होने वाला फ्लू है। गर्मियों में जहां ये लू लगने या डिहाईड्रेशन से होता है, वहीं बारिश और सर्दी के मौसम में ये सर्दी-जुकाम के रास्ते शरीर में जगह बनाता है। अब जब सर्दियों का मौसम शुरू हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। ये मौसमी बुखार अपने पूरे प्रकोप के साथ लोगों पर वार करता दिख रहा है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और गिरते तापमान चलते काफी लोगों को सर्दी-खांसी-जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में हमें सीजनल फ्लू को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

ताजा अध्ययनों के आधार पर विशेषज्ञ मशविरा देते हैं कि इस तरह के लक्षण अगर तीन दिन से अधिक लगातार बने रहते हैं, तो तुरंत जांच कराएं। क्योंकि ये लक्षण कोरोना (Covid-19) के भी हो सकते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरू हो जाता है कि आखिर इस सीजनल फ्लू के क्या लक्षण होते हैं।

सीजनल फ्लू के लक्षण जानना जरूरी इसलिए भी है, क्योंकि सामान्य फ्लू और कोरोना के लक्षण काफी हद तक एक जैसे होते हैं। यही वजह है कि कई बार लोग सामान्य सर्दी जुकाम या बुखार से भी परेशान हो जाते हैं और बेवजह का तनाव लेने लगते हैं।

सीजनल फ्लू के लक्षण
सीजनल फ्लू में बुखार या ठंड लगना, खांसी आना, सांस की तकलीफ, थकान, गले में खराश, बंद नाक की समस्या, सिर दर्द, मसल पेन या बॉडी पेन की दिक्कत हो सकती है। चूंकि इस मौसम में कोविड-19 और सीजनल फ्लू दोनों के केस देखे जा रहे हैं, ऐसे में इनको लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

कैसे करें अंतर?
कोविड 19 के विशिष्ट लक्षणों में लगातार खांसी, तापमान अधिक होने के साथ स्वाद और गंध न आने की समस्या होती है, ऐसे लक्षण सीजनल फ्लू में नहीं देखे जाते हैं। हालांकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन में फिलहाल स्वाद (Taste ) या गंध (Smell) की समस्या भी नहीं देखी जा रही है। अगर आपमें लक्षण दो से चार दिनों तक बने रहते हैं और कोविड-19 का संदेह है, तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेकर इसकी जांच करा लें।