• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore Coronavirus Update
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (01:27 IST)

इंदौर में नहीं थम रहे कोरोना मामले, 618 नए मरीज आए सामने

इंदौर में नहीं थम रहे कोरोना मामले, 618 नए मरीज आए सामने - Indore Coronavirus Update
इंदौर। इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार यानी 7 जनवरी को कोरोना के 618 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। आज प्राप्‍त कुल नेगेटिव सैंपलों की संख्‍या 8516 रही, जबकि स्‍वस्‍थ होने पर 113 मरीजों को डिस्‍चार्ज किया है।

पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोनावायरस के 618 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को ही मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई। इसके मुताबिक शादी में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। शवयात्रा में 50 लोगों को अनुमति होगी।

जिले में संक्रमितों के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे डराने वाले हैं। अभी भी बाजारों में लोगों में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाह दिखाई दे रहे हैं। लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद अब पंजाब चुनाव में स्टेट आइकन नहीं, जानिए क्या है वजह