मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जनवरी 2022 (00:33 IST)

महाराष्ट्र में Corona के 40925 नए मामले, संक्रमण से 20 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में Corona के 40925 नए मामले, संक्रमण से 20 लोगों की मौत - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 40925 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह संख्या कल के मुकाबले 4660 ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है।

आज आए संक्रमण के नए मामलों में से आधे अकेले मुंबई में आए हैं। अच्छी बात यह रही है कि नए मरीजों में से किसी के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 68,34,222 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं अभी तक महामारी से कुल 1,41,614 लोगों की मौत हुई है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, मुंबई में आज संक्रमण के रिकॉर्ड 20,927 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। बृहस्पतिवार के मुकाबले आज 790 नए मामले आए हैं। मुंबई में अभी तक कुल 8,74,780 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि संक्रमण से 16,394 लोगों की मौत हुई है।
मुंबई के धारावी इलाके में 150 नए मामले आए हैं। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 183 नए मामले आए हैं। जिले में फिलहाल कोविड के 527 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में शुक्रवार तक कुल 1,50,470 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Tork motors जनवरी के अंत में लांच करेगी ई-बाइक Kratos